‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ फिल्म में कैप्टन जैक स्पैरो का किरदार निभा कर अभिनेता जॉनी डेप को खूब ख्याति हासिल हुई. हाल ही में डेप कैप्टन जैक बन कर बच्चों के एक अस्पताल पहुंचे.
डेप ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. निर्माता जेरी ब्रूसकीमेर ने बताया कि परमार्थ कार्यों में गहरी रुचि रखने वाले डेप पहले भी ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के चर्चित किरदार बन कर अक्सर बीमार बच्चों से मिलने जाते हैं.
ब्रूसकीमेर के अनुसार ‘वह जानते हैं कि वह कितने भाग्यशाली हैं. यही वजह है कि दूसरों के लिए अच्छा करने में वह कोई कमी नहीं करते.
’
चार फिल्मों की श्रृंखला ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ सुपरहिट रही थी. इसमें डेप ने 50 साल के कैप्टन जैक का किरदार निभाया था जो जालसाज दस्यु तो है लेकिन लोग उसे बहुत चाहते हैं.