रॉबी विलियम्स ने घटाई अपने शानदार मकान की कीमत

ब्रितानी गायक रॉबी विलियम्स ने अपने शानदार मकान को जल्द से जल्द बेचने के लिए उसपर 40 लाख डॉलर का डिस्काउंट दिया है. ‘एंजल्स’ जैसी हिट एलबम देने वाले इस गायक ने इंग्लैंड के विल्टशायर स्थित अपना यह मकान वर्ष 2009 में 125 लाख डॉलर में खरीदा था लेकिन अब उन्होंने इसकी कीमत घटाकर 85 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

ब्रितानी गायक रॉबी विलियम्स ने अपने शानदार मकान को जल्द से जल्द बेचने के लिए उसपर 40 लाख डॉलर का डिस्काउंट दिया है.

‘एंजल्स’ जैसी हिट एलबम देने वाले इस गायक ने इंग्लैंड के विल्टशायर स्थित अपना यह मकान वर्ष 2009 में 125 लाख डॉलर में खरीदा था लेकिन अब उन्होंने इसकी कीमत घटाकर 85 लाख डॉलर कर दी है.

अपना ज्यादातर समय अब लॉसएंजिलिस में बिताने वाले विलियम्स ने 71 एकड़ भूमि पर बने 18वीं सदी के इस मकान को बेचने का फैसला कर लिया है. इस मकान में एक हेलीकॉप्टर हैंगर, आठ बेडरुम, एक आरामदायक कॉम्लेक्स और दो स्टाफ क्वार्टर हैं.

रीयल एस्टेट एजेंसी नाइट फ्रैंक के रुपर्ट स्वीटिंग कहते हैं, ‘‘रॉबी अपना बहुत सा वक्त लॉसएंजिलिस में बिता रहे हैं और यह संपत्ति उनकी जरुरतों की तुलना में खास नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version