अभिनेता चेस क्राफोर्ड ने पिछले दिनों अदाकारा एना केन्ड्रिक को टेबल टेनिस के गुर सिखाए.
‘न्यूयार्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, ‘पिच परफैक्ट’ की अदाकारा एना वैसे भी टेबल टेनिस की शौकीन हैं. पिछले दिनों एक पार्टी में एना की मुलाकात चेस क्राफोर्ड से हुई. कुछ देर बातें करने के बाद दोनों ने टेबल टेनिस खेला और चेस ने अपनी पूर्व सहयोगी को इस खेल के कुछ गुर भी सिखाए.
एना और चेस की दोस्ती तब से है जब दोनों ने पिछले साल एक रोमांटिक कॉमेडी ‘व्हाट टू एक्सपेक्ट व्हेन यू आर एक्सपेक्टिंग’ में काम किया था.