17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एली मैकफर्सन ने कहा बिकनी फोटो शूट को ना…

मॉडल एली मैकफर्सन ने खुलासा किया है कि अब वे स्विमसूट वाले परिधानों में फोटो शूट कराने की इच्छुक नहीं हैं. एली मैफर्सन का कहना है कि अब वे जवां नहीं रहीं और उन्हें लगता है कि लोग उन्हें बिकनी में देखना पसंद नहीं करेंगे. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, एक अच्छी काया होने […]

मॉडल एली मैकफर्सन ने खुलासा किया है कि अब वे स्विमसूट वाले परिधानों में फोटो शूट कराने की इच्छुक नहीं हैं. एली मैफर्सन का कहना है कि अब वे जवां नहीं रहीं और उन्हें लगता है कि लोग उन्हें बिकनी में देखना पसंद नहीं करेंगे.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, एक अच्छी काया होने के बावजूद 49 वर्षीय एली मैकफर्सन उम्र बढ़ने के कारण अब कम कपड़ों में मॉडलिंग के लिए फोटो शूट कराने से परहेज कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोशिश कर रही हूं कि मैं तैराकी वाले परिधान न पहनूं क्योंकि मैंने ये सब लंबे अर्से तक और बहुत ज्यादा किया है. कभी कभी यह सही भी होता है लेकिन हर बार नहीं. अब स्थितियां बदल गई हैं. मुङो लगता है कि लोग मुङो दोबारा उन परिधानों में देखकर यही कहेंगे, हे भगवान. ये बिकनी में क्या रही हैं.’’ इस ऑस्ट्रेलियाई सुंदरी को स्वास्थ्यवर्धक भोजन करने और हर रोज व्यायाम करने में यकीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें