सायरस ने कहा सोशल मीडिया धूम्रपान जैसा खतरनाक
हॉलीवुड की जानीमानी गायिका माइली सायरस ने सोशल मीडिया को धूम्रपान जैसा खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आदत सेहत के लिए धूम्रपान जितनी नुकसानदायक है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक रेकिंग बॉल की 21 वर्षीय हिटमेकर ने कहा कि उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा कि […]
हॉलीवुड की जानीमानी गायिका माइली सायरस ने सोशल मीडिया को धूम्रपान जैसा खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आदत सेहत के लिए धूम्रपान जितनी नुकसानदायक है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक रेकिंग बॉल की 21 वर्षीय हिटमेकर ने कहा कि उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा कि गांजे का सेवन करना बुरी बात है उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उलझने से दिमाग को नुकसान पहुंचता और यह बेहद नुकसानदायक है. इसके कारण व् यक्ति कहीं खो जाता है.
सायरस ने कहा कि मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी धूम्रपान करते हुए कुछ तस्वीरें डालीं, क्योंकि मैं जब बड़ी हुई तो कभी नहीं सोचा कि गांजा बुरा है हालांकि यह अत्यंत नुकसानदायक है. इसने मुझे भी नुकसान पहुंचाया है.
हाल ही में वीडियो ऑफ द ईयर के लिए एमटीवी वीएमए अवॉर्ड जीत चुकी गायिका ने कहा कि उनका इरादा कभी रोल मॉडल बनने का नहीं था और वह रोल मॉडल बनना भी नहीं चाहतीं.