मां बनने के बाद बदल गयी हिलेरी डफ की जिंदगी

लंदन : अभिनेत्री और गायिका हिलेरी डफ का कहना है कि वह अपने दो वर्ष के बेटे लुका के बगैर अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, गायिका अपने जीवन की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण में पूरी तरह से बदलाव आने का कारण अपने पति और बेटे को को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 11:42 AM

लंदन : अभिनेत्री और गायिका हिलेरी डफ का कहना है कि वह अपने दो वर्ष के बेटे लुका के बगैर अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, गायिका अपने जीवन की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण में पूरी तरह से बदलाव आने का कारण अपने पति और बेटे को को मानती हैं.

गायिका ने कहा, ‘‘मैं महसूस करती हूं कि मुझे यह भी याद नहीं है कि मेरे बेटे के मेरी जिंदगी में आने से पहले मैं कौन थी. उसने मुझे धैर्य रखना सिखाया है जिसके बारे में इससे पहले मुङो पता नहीं था. 12 वर्ष की उम्र से ही मैं अपने काम को लेकर बहुत व्यस्त थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसके होने से मुझे स्थिर और शांत रहने में मदद मिलती है और वह मुझे एहसास कराता है कि छोटी चीजें भी बहुत महत्वपूर्ण हैं.’’ गायिका (26) का मानना है कि मां बनने के बाद वह और भी अधिक आत्मविश्वास से भरपूर इंसान बनी हैं.

Next Article

Exit mobile version