लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलिना जोली और ब्रैड पिट की आने वाली फिल्म ‘बाई द सी’ की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गयी है. यह महिला अपने पति के साथ समुद्र के किनारे स्थित एक गांव जाती है जिसकी पटकथा उसके जुनून और पुनर्जीवन पर आधारित है.
2005 में आयी ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ फिल्म के जरिए पहली बार करीब आये जोली और पिट की शादी के बाद उनकी एक साथ यह पहली फिल्म है.इंटरटेनमेंट वीकली ने खबर दी है कि फिल्म की पटकथा जोली ने लिखी है और वह फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं.
फिल्म की कहानी फ्रांस के 1970 के दशक के मध्य के समय की है. इसमें जोली ने नर्तक वनेसा का किरदार निभाया है और उनके पति की भूमिका में पिट हैं जो अमेरिकी लेखक हैं.