लॉस एंजिलिस : हास्य कलाकार जिम कैरी कार्यक्रम ‘सैटरडे नाइट लाइव’ की आगामी कडी की मेजबानी कर सकते हैं. द रैप की खबर के अनुसार, 52 वर्षीय हास्य कलाकार ने एनबीसी के साथ करार होने पर सहमती जताई है. हास्य कार्यक्रम के 40वें संस्करण से कैरी के वापसी करने की संभावना है.
एनबीसी के एक प्रवक्ता ने हालांकि ‘सैटरडे नाइट लाइव’ (एसएनएल) कार्यक्रम में कैरी की वापसी की पुष्टि नहीं की है. कैरी ने पहली बार एसएनएल कार्यक्रम की वर्ष 1996 में मेजबानी की थी. हाल ही में वे वर्ष 2011 में ‘सैटरडे नाइट लाइव’ में दिखे थे.