Loading election data...

अमेरिकी हैकरों ने जारी की अभिनेत्रियों की न्यूड तस्वीर!

न्यूयार्क : पिछले दिनों हॉलीवुड की कुछ चर्चित हस्तियों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल नेटवर्क पर आने के बाद सनसनी मच गई थी. इस मामले की जांच में जुटे अधिकारियों की माने तो आपत्तिजनक तस्वीरें हैक करने वाले हैकर संभवत: अमेरिका से हैं. जिन अभिनेत्रियों की तस्वीर जारी की गई थी उनमें प्रमुख हैं किम करदाशियां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 1:00 PM

न्यूयार्क : पिछले दिनों हॉलीवुड की कुछ चर्चित हस्तियों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल नेटवर्क पर आने के बाद सनसनी मच गई थी. इस मामले की जांच में जुटे अधिकारियों की माने तो आपत्तिजनक तस्वीरें हैक करने वाले हैकर संभवत: अमेरिका से हैं. जिन अभिनेत्रियों की तस्वीर जारी की गई थी उनमें प्रमुख हैं किम करदाशियां, रिहाना और अम्बर हेयर्ड.

तस्वीरें हैक किए जाने के मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं को लगता है कि ऐसा करने वाले हैकर अमेरिका के हो सकते हैं.इसी महीने 21 सितम्बर को अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री रिहाना की दो आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल वेबसाइट ‘4चान’ और ‘रेडिट’ पर डाल दी गईं.

इन तस्वीरों में रिहाना ने शरीर के उपरी हिस्से में कुछ नहीं पहना हुआ था. वेनेसा हजेन्स, केट बोजवर्द, होप सोलो और गैबरियल यूनियन के साथ-साथ हेयर्ड की 50 से अधिक ऐसी तस्वीरें वेबसाइट पर डाली गई थीं. न्यूयार्क पोस्ट की खबर के अनुसार, अगस्त में केट अपटॅन, जेनिफर लॉरेन्स और अन्य सेलिब्रिटी की निर्वस्त्र तस्वीरें लीक की गईं.

एक जांचकर्ता ने बताया ‘‘यह एक हैकर का काम नहीं है बल्कि उनका एक समूह सक्रिय है. उनका पता लगाने में समय लगेगा. शुरुआती संकेत हैं कि इनमें से कुछ हैकर शायद अमेरिका के हो सकते हैं क्योंकि ‘मास्टर लिस्ट’ में शामिल कुछ हस्तियों को केवल वही लोग जानते हैं जो अमेरिकी केबल टीवी देखते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version