रिहाना ने क्रिस ब्राउन के लिए लग्जरी कार खरीदे
आर एंड बी की स्टार रिहाना ने अपने पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन को 24वें जन्मदिन पर उपहार देने के लिए सीमित संस्करण वाले मर्सिडिज बेंज एसएलआर स्टर्लिंग की खरीदारी की है. सन ऑनलाइन ने खबर दी है कि 24 वर्षीय ‘अम्ब्रेला’ के स्टार ने लग्जरी कार पर सात लाख पाउंड से ज्यादा खर्च किए हैं. […]
आर एंड बी की स्टार रिहाना ने अपने पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन को 24वें जन्मदिन पर उपहार देने के लिए सीमित संस्करण वाले मर्सिडिज बेंज एसएलआर स्टर्लिंग की खरीदारी की है.
सन ऑनलाइन ने खबर दी है कि 24 वर्षीय ‘अम्ब्रेला’ के स्टार ने लग्जरी कार पर सात लाख पाउंड से ज्यादा खर्च किए हैं. वह अगले महीने अपना जन्मदिन मनाएंगे.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिस लॉसवेगास में अपने दोस्तों के साथ हैं और अगले हफ्ते लॉसएंजिलिस लौटने पर उन्हें उनका उपहार मिलेगा.’’