अमांदा बाइंस ने मुड़ाए सिर

अभिनेत्री अमांदा बाइंस अपने बालों के स्टाइल को बदलना चाहती थीं और इसलिए अमांदा ने अपने सिर के आधे हिस्से के बालों को मुड़ा लिया. ई..ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘हेयरस्प्रे’ की इस अभिनेत्री ने अपने इस नए लुक को ट्विटर पर साझा किया है, और इस तरह वे भी अपने कारनामों से मिली सायरस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

अभिनेत्री अमांदा बाइंस अपने बालों के स्टाइल को बदलना चाहती थीं और इसलिए अमांदा ने अपने सिर के आधे हिस्से के बालों को मुड़ा लिया.

ई..ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘हेयरस्प्रे’ की इस अभिनेत्री ने अपने इस नए लुक को ट्विटर पर साझा किया है, और इस तरह वे भी अपने कारनामों से मिली सायरस, एवरिल लेविग्ने और लेडी गागा के वर्ग में शामिल हो गई हैं.

उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, ‘‘यह कोई पुरानी तस्वीर नहीं है… नए अवतार में यह मैं ही हूं… यह बहुत पसंद है.’’ उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ‘‘बालों की समस्या के कारण ही मुझे बाल मुड़वाने पडे.’’

Next Article

Exit mobile version