कांटेक्टम्यूजिक के अनुसार 89 वर्षीय अभिनेता निर्देशक को ‘एंटायरली अप टू यू डार्लिंग’ नामक समारोह में सम्मानित किया गया.
स्पीलबर्ग ने पहले से रिकार्ड किए गए वीडियो संदेश में एटनबरो के बारे में कहा, ‘‘ उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया है जो कि सदाबहार श्रेष्ठ फिल्मों में शामिल हैं. उन्होंने समाज और सिनेमा को अहम योगदान दिया है.’’ इस वीडियो संदेश में गांधी के स्टार बेन किंग्सले और इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री जान मेयर भी दिखाई दिए.
हालांकि एटनबरो रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए लेकिन उनके बेटे माइकल ने अपने पिता के लिखे पत्र को पढ़ा. पत्र में एटरबरो ने लिखा है ‘‘ मैंने 19 वर्ष की आयु से फिल्मों में काम करना शुरु किया और मुङो गर्व है कि 90 साल की उम्र में भी मैं कला की हमारी शानदार विधा को योगदान देने में सक्षम हूं.’’