क्या है सेगल और बोजाना के बीच
खबरें हैं कि अभिनेता जेसन सेगल ‘ऐज ऑफ डार्कनेस’ स्टार बोजाना नोवाकोविक को डेट कर रहे हैं. ‘फोरगेटिंग सारा मार्शल’ स्टार सेगल का फरवरी में उनकी लंबे समय से प्रेमिका रहीं मिशेल विलियम्स के साथ ब्रेकअप हो गया था. अब उनके नए प्रेम की खबरें सामने आ रही हैं. सेगल और बोजाना को सप्ताहांत में […]
खबरें हैं कि अभिनेता जेसन सेगल ‘ऐज ऑफ डार्कनेस’ स्टार बोजाना नोवाकोविक को डेट कर रहे हैं.
‘फोरगेटिंग सारा मार्शल’ स्टार सेगल का फरवरी में उनकी लंबे समय से प्रेमिका रहीं मिशेल विलियम्स के साथ ब्रेकअप हो गया था. अब उनके नए प्रेम की खबरें सामने आ रही हैं. सेगल और बोजाना को सप्ताहांत में एक साथ शॉपिंग करते और रेस्त्रं में खाते देखा गया.
डेली स्टार की खबर के अनुसार सेगल को बोजाना के हाथों में हाथ डाले हुए घूमते देखा गया.