शकीरा को नहीं चाहिए मेकअप आर्टिस्ट

गायिका शकीरा का कहना है कि उन्हें मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत नहीं है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, इस कोलंबियाई सुंदरी का मानना है कि वे अपने साथी गायक कलाकारों एडम लेवाइन और ब्लेक शेल्टॉन की तुलना में सजने संवरने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करतीं. शकीरा आजकल संगीतमय रियलिटी शो ‘द वॉयस’ यूएसए’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

गायिका शकीरा का कहना है कि उन्हें मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत नहीं है.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, इस कोलंबियाई सुंदरी का मानना है कि वे अपने साथी गायक कलाकारों एडम लेवाइन और ब्लेक शेल्टॉन की तुलना में सजने संवरने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करतीं. शकीरा आजकल संगीतमय रियलिटी शो ‘द वॉयस’ यूएसए’ में प्रशिक्षक की भूमिका निभा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अपने साथी कोच कलाकारों में मैं ही अकेली ऐसी कलाकार हूं जिसका कोई मेकअप आर्टिस्ट नहीं है.’’ हालांकि ‘हिप्स डोंट लाई’ से चर्चित हुई गायिका इस बात पर भी जोर देती हैं कि वे अपने हर म्यूजिक वीडियो और फोटोशूट के लिए अपना मेकअप आर्टिस्ट जरुर रखती हैं.

Next Article

Exit mobile version