…अब बॉक्सर बन सकते है पॉप गायक जस्टिन बीबर
जानेमाने पॉप गायक जस्टिन बीबर को पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन आंद्रे बेर्तो ने एक बॉक्सर की संज्ञा दी है. उनका कहना है कि गायकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले जस्टिन में मुक्केबाजी की संभावनाएं मौजूद हैं. आंद्रे ने बताया कि वो और जस्टिन एकसाथ बॉक्सिंग जिम में प्रशिक्षण लेते थे. जस्टिन के गायकी के तो […]
जानेमाने पॉप गायक जस्टिन बीबर को पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन आंद्रे बेर्तो ने एक बॉक्सर की संज्ञा दी है. उनका कहना है कि गायकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले जस्टिन में मुक्केबाजी की संभावनाएं मौजूद हैं. आंद्रे ने बताया कि वो और जस्टिन एकसाथ बॉक्सिंग जिम में प्रशिक्षण लेते थे.
जस्टिन के गायकी के तो दर्शक दिवाने है लेकिन उन्हें मुक्केबाज के रूप में देखना उनके प्रशंसकों को हैरान करेगा. आंद्रे ने एक जानी-मानी वेबसाइट से बातचीत में कहा कि गायकी के साथ बीबर में मुक्केबाजी करने की भी क्षमता है. वे बेहद फुर्तीले है. उन्हें बॉक्सिंग के कई गुर आते है.
आंद्रे बेर्तो का कहना है कि वह जस्टिन से खासा प्रभावित हुए है. मुक्केबाजी कोई मजाक नहीं है लेकिन अगर बीबर इसे सीरीयसली से लें तो वह एक अच्छे प्रतियोगी हो सकते हैं क्योंकि उनमें गजब की फुर्ती और ताकत है. मुझे इससे खुशी होगी.