और जन्मदिन पर पूरी हुई केटी पेरी की चाहत
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की गायिका केटी पेरी चाहती थीं कि उनका नाम पित्जा की एक दुकान के साइनबोर्ड पर हो और उनकी यह ख्वाहिश उनके 30 वें जन्मदिन से चार दिन पहले पूरी हो गयी. टीएमजेड की खबरों के मुताबिक, लॉस एंजिलिस में शेकीज पित्जा ने केटी की न सिर्फ यह ख्वाहिश पूरी की […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की गायिका केटी पेरी चाहती थीं कि उनका नाम पित्जा की एक दुकान के साइनबोर्ड पर हो और उनकी यह ख्वाहिश उनके 30 वें जन्मदिन से चार दिन पहले पूरी हो गयी.
टीएमजेड की खबरों के मुताबिक, लॉस एंजिलिस में शेकीज पित्जा ने केटी की न सिर्फ यह ख्वाहिश पूरी की बल्कि वह उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए शानदार पार्टी देने की योजना भी बना रहा है.
केटी पेरी ने कल ट्वीट में यह खुलासा करते हुए कहा, मैं चाहती थी कि मेरे जन्मदिन पर मेरा नाम शेकीज पित्जा के आउटलेट के साइनबोर्ड पर हो और ऐसा हो गया. वाह… कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी योजना कैलिफोर्निया में कंपनी की सभी दुकानों पर पेरी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का संदेश लगाने और एक खास किस्म के पित्जा का नाम पेरी के नाम पर रखने की है.