सुपरस्टार के बिना कामयाब नहीं हो सकता ‘द वॉयस’ यूके
रैपर विल.आई.एम का मानना है कि ‘द वॉयस’ यूके की श्रृंखला बिना किसी सुपरस्टार के कामयाब नहीं हो सकती. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, ‘ब्लैक आइड पीज’ के इस स्टार ने पिछले सप्ताह कार्यक्रम के सेमीफाइनल के दौरान अपने विचार जाहिर किए. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘हमें इस साल किसी भी तरह एक […]
रैपर विल.आई.एम का मानना है कि ‘द वॉयस’ यूके की श्रृंखला बिना किसी सुपरस्टार के कामयाब नहीं हो सकती.
डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, ‘ब्लैक आइड पीज’ के इस स्टार ने पिछले सप्ताह कार्यक्रम के सेमीफाइनल के दौरान अपने विचार जाहिर किए.
उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘हमें इस साल किसी भी तरह एक सुपरस्टार हासिल करना होगा. इस कार्यक्रम से एक सुपरस्टार आना ही चाहिए वरना यह कार्यक्रम कामयाब नहीं हो सकता.. हमें लोगों की मदद की आवश्यकता है.’’ अपनी दूसरी कड़ी में गायन आधारित इस रियलिटी शो की रेटिंग काफी गिर गई है. इसके दर्शकों की संख्या इस माह के शुरु में घट कर केवल 21.7 प्रतिशत रह गई.