जॉनी डेप की एक आंख की रोशनी लगभग जा चुकी
सुपरस्टार जॉनी डेप ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी लगभग खत्म हो चुकी है. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि ‘लॉन्ग रेंजर’ के अभिनेता की तस्वीरें कभी कभार ही बिना चश्मे वाली होती हैं. डेप के अनुसार, उनकी एक आंख में दूर की चीजें नजर नहीं आतीं। दूसरी आंख की […]
सुपरस्टार जॉनी डेप ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी लगभग खत्म हो चुकी है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि ‘लॉन्ग रेंजर’ के अभिनेता की तस्वीरें कभी कभार ही बिना चश्मे वाली होती हैं. डेप के अनुसार, उनकी एक आंख में दूर की चीजें नजर नहीं आतीं। दूसरी आंख की रोशनी लगभग खत्म हो चुकी है. इसीलिए वह चश्मा पहनते हैं.
उन्होंने कहा ‘मेरी आंखों की रोशनी पहले भी बहुत अच्छी नहीं थी. सब कुछ धुंधला धुंधला सा.’ 50 वर्षीय डेप ने कहा कि वह अपने चेहरे से कुछ ही इंच दूर की चीजें देख पाते हैं. डेप और उनकी पूर्व मित्र वनेसा पराडिस के दो बच्चे.. लिली रोज ( 14 साल ) और जैक ( 11 साल ) हैं.