22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल कपूर की 24 तैयार करेगी टीवी का नया दर्शक वर्ग

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को पूरा विश्वास है कि लोकप्रिय अमेरिकी ड्रामा ‘24’ के भारतीय संस्करण से टेलीविजन के दर्शकों का नया वर्ग तैयार होगा. अमेरिकी ड्रामा ‘24’ का भारतीय संस्करण इसी नाम से अनिल कपूर तैयार कर रहे हैं और इसमें टिस्का भी काम कर रही हैं.प्रोड्यूसर अनिल कपूर के लिए ‘24’ का निर्देशन अभिनय […]

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा को पूरा विश्वास है कि लोकप्रिय अमेरिकी ड्रामा ‘24’ के भारतीय संस्करण से टेलीविजन के दर्शकों का नया वर्ग तैयार होगा.

अमेरिकी ड्रामा ‘24’ का भारतीय संस्करण इसी नाम से अनिल कपूर तैयार कर रहे हैं और इसमें टिस्का भी काम कर रही हैं.प्रोड्यूसर अनिल कपूर के लिए ‘24’ का निर्देशन अभिनय देव कर रहे हैं. इस हिन्दी संस्करण की पटकथा रेनसिल डी’सिल्वा ने लिखी है. इसका प्रीमियर अगस्त माह में कलर्स चैनल पर होगा.

टिस्का ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ‘शो मेरे लिए कोई चिंता वाली बात नहीं है. मुङो तो इस शो में काम कर बहुत खुशी हो रही है. इसकी सामग्री बहुत ही अच्छी है. शो भी शानदार है. मुझे इसका मूल संस्करण भी बहुत पसंद था। मुङो पूरी उम्मीद है कि इस शो के फार्मेट से टेलीविजन के दर्शकों का एक नया वर्ग तैयार होगा.’

शो में अनिल कपूर जैक बौएर की भूमिका में हैं जो आतंकवाद निरोधक दस्ते का प्रमुख है. टिस्का उनकी पत्नी बनी हैं.उन्होंने कहा ‘शो में मेरी भूमिका दिलचस्प है. यह चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया था. मूल संस्करण की तुलना में मेरी भूमिका बिल्कुल अलग है. इस तरह का शो करना भी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में टिस्का की भूमिका एक स्कूली बच्चे की मां की थी। इसके लिए उन्हें खासी सराहना मिली। ‘24’ में भी वह एक बार फिर दो बच्चों अधीश खन्ना और सपना पब्बी की मां की भूमिका में हैं.वह शो के लिए शूटिंग शुरु कर चुकी हैं.पहली बार छोटे पर्दे पर कदम रख रहीं टिस्का को लगता है कि टीवी पर दिखाए जा रहे कार्यक्रमों के स्तर में सुधार हुआ है.

उन्होंने कहा ‘टीवी ऐसा माध्यम है जो विकसित हो रहा था और यह सिलसिला अभी थमा नहीं है. छोटे पर्दे पर डेली सोप, रियलिटी शो, सीआईडी जैसे जासूसी कार्यक्रम आदि बहुत कुछ हैं. आज के दर्शकों को छोटे पर्दे पर बहुत कुछ देखने के लिए मिल रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें