लॉस एंजिलिस: ऐसी खबर है कि जानीमानी गायिका केटी पेरी सिडनी में 12 और 13 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे अपने संगीत समारोह पर आधारित एक फिल्म में काम कर सकती हैं.
न्यूज.एयू. को उद्धृत करते हुए एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि यह फिल्म पेरी की डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘कैटी पेरी: पार्ट ऑफ मी’ के बाद आएगी.इस फिल्म के निर्देशक समेत अन्य जानकारी का खुलासा होना अभी बाकी है.
30 वर्षीय पेरी के जीवन पर आधारित यह डॉक्यूमेंटरी कमर्शियल है और आलोचकों ने भी इसे सराहा है. फिलहाल पेरी अपने चौथे स्टूडियो अलबम ‘प्रिज्म’ के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं.