छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं लिव टेलर
अभिनेत्री लिव टेलर अब छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. वह उपन्यास ‘द लेफ्टओवर्स’ पर बनने जा रहे शो में जेनिफर एनिस्टॅन के प्रेमी जस्टिन थेरौक्स के साथ काम करने वाली हैं. ‘ द लेफ्टओवर्स ’ उपन्यास वर्ष 2011 में टॉम पेरोटा ने लिखा था. डेली स्टार की खबर में बताया गया है […]
अभिनेत्री लिव टेलर अब छोटे पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. वह उपन्यास ‘द लेफ्टओवर्स’ पर बनने जा रहे शो में जेनिफर एनिस्टॅन के प्रेमी जस्टिन थेरौक्स के साथ काम करने वाली हैं.
‘ द लेफ्टओवर्स ’ उपन्यास वर्ष 2011 में टॉम पेरोटा ने लिखा था. डेली स्टार की खबर में बताया गया है कि टेलर इस ड्रामे में एक ऐसी महिला की भूमिका निभाएंगी जो एक पंथ की मनमानी की शिकार होती है. थेरौक्स ड्रामे में एक पुलिस अधिकारी बने हैं. अन्य कलाकारों में क्रिस्टोफर एक्लेस्टन, एन डाउड और अमांदा मैसन वारेन शामिल हैं.