अभिनेत्री हैली बेरी ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में अपनी गर्भावस्था को गुर्दे में पथरी की समस्या समझा था और जब उन्हें गर्भवती होने का पता चला तो वह हैरान रह गईं.
कांटेक्टम्युजिक के अनुसार 46 वर्षीय बेरी गर्भवती हैं तथा यह उनकी और उनके मंगेतर ओलिवियर मार्टिनेज की पहली संतान होगी. बेरी और उनके पूर्व साथी गैब्रियन ओब्री की पहले एक बेटी है.
बेरी ने कहा, ‘‘ जब डॉक्टर ने मुङो बताया कि मैं गर्भवती हूं तो मैं आश्चर्यचकित रह गई. मैं डॉक्टर के पास इसलिए गई थी क्योंकि मुझे लगा था कि मुझे गुर्दे में पथरी की समस्या या ऐसा ही कुछ और परेशानी है. ’’