क्रिस टकर ने 21 लाख डॉलर में बेचा अपना बंगला
‘रश आर’ के अभिनेता क्रिस टकर ने लास एंजिलिस में बना अपना बंगला 21 लाख डॉलर में बेच दिया है. ‘टीएमजेड ऑनलाइन ’ के अनुसार टकर ने इस बंगले को 1996 में लगभग आधे दाम में खरीदा था. उन्होंने अपने इस महलनुमा घर को बेचकर करीब 10 लाख डॉलर का लाभ कमाया है. टकर पिछले […]
‘रश आर’ के अभिनेता क्रिस टकर ने लास एंजिलिस में बना अपना बंगला 21 लाख डॉलर में बेच दिया है.
‘टीएमजेड ऑनलाइन ’ के अनुसार टकर ने इस बंगले को 1996 में लगभग आधे दाम में खरीदा था. उन्होंने अपने इस महलनुमा घर को बेचकर करीब 10 लाख डॉलर का लाभ कमाया है.
टकर पिछले दो वर्षों से अपना यह बंगला बेचना चाह रहे थे लेकिन उन्हें उचित विक्रेता ढूंढने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.