लेडी गागा को मेरा साथ पसंद नहीं : चेर
गायिका चेर ने इस बात का खुलासा किया है कि पॉप स्टार लेडी गागा उनके आने वाले एलबम में नहीं होंगी क्योंकि गागा उनके साथ इस एलबम में काम नहीं कर रही हैं. डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 67 वर्षीय गायिका ने इस बात पर जोर दिया कि इन दोनों की जोडी जबरदस्त थी, […]
गायिका चेर ने इस बात का खुलासा किया है कि पॉप स्टार लेडी गागा उनके आने वाले एलबम में नहीं होंगी क्योंकि गागा उनके साथ इस एलबम में काम नहीं कर रही हैं.
डिजिटल स्पाई की खबर के अनुसार, 67 वर्षीय गायिका ने इस बात पर जोर दिया कि इन दोनों की जोडी जबरदस्त थी, लेकिन अब गागा उनके नये एलबम में उनके साथ नहीं होंगी. उन्होंने कहा, मैंने गागा के साथ गाने गाये हैं और मैं समझती हूं कि वह बहुत जबरदस्त था. मुझे लगता है कि उनकी प्रस्तुति अच्छी होती है लेकिन उन्हें यह पसंद भी नहीं है.
‘क्लोजर टू द ट्रथ’ नाम के इस नये एलबम के बारे में चेर ने कहा, इस एलबम के गाने सच में बहुत अच्छे हैं. इनमें डांस सॉन्ग हैं और इनमें मस्ती भी है. कुछ गाने जबान पर चढने वाले भी हैं.