खबर है कि बैड पिट और एंजेलीना जोली की स्टार जोड़ी अपने बहुप्रतीक्षित विवाह में अत्याधिक शराब पीने वाले अपने दोस्तों को न्योता नहीं देने का फैसला किया है.
सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जोली :38: ने अपनी शादी की दावत में जोनाह हिल, क्वेंटिन टैरेंटीनो, फिलिप सेमूर हॉफमैन और जॉर्ज क्लूनी को शराब पीने पर नियंत्रण रखने की सख्त हिदायत दे रखी है.
गौरतलब है कि पिट और जोली अगले कुछ ही महीनों में बेहद भव्य तरीके से विवाह बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं.