हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने अपने बच्चों के साथ अपना 50वां जन्मदिन सादगी से साथ मनाया. डेप का मानना है कि अगर वह अपना जन्मदिन शानदार तरीके से मनाते तो यह उनका घमंड प्रदर्शित करता.
डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरीबियन’ स्टार ने नौ जून को अपना 50वां जन्मदिन मनाया, लेकिन उन्होंने कोई पार्टी देने के बजाय अपनी 14 वर्षीय बेटी लिली रोज और 11 वर्षीय बेटे जैक के साथ बाहर भोजन करना पसंद किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोग काफी खुश रहे और रात का खाना खाने के लिए बाहर गये. मुङो महसूस हुआ कि शानदार ढंग से जन्मदिन मनाना अहंकार का प्रदर्शन है और मैं यह नहीं चाहता था.’’