विवाहित महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं जस्टिन बीबर
लंदन: अपने गीत ‘बेबी’ के जरिये पॉप संगीत की दुनिया में तहलका मचा देने वाले किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर कथित रुप से एक विवाहित महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं. सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक जीवन के मात्र 19 बसंत देखने वाले बीबर हाल ही में अपनी लंबे समय से चली आ […]
लंदन: अपने गीत ‘बेबी’ के जरिये पॉप संगीत की दुनिया में तहलका मचा देने वाले किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर कथित रुप से एक विवाहित महिला के साथ डेटिंग कर रहे हैं.
सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक जीवन के मात्र 19 बसंत देखने वाले बीबर हाल ही में अपनी लंबे समय से चली आ रही गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज से अलग हुये हैं. सेलेना ने उन्हें लॉस एंजिलिस में एक महिला वेटर और मॉडल जार्डन ओजुना को चुंबन लेते और गले लगाते हुये पकड़ लिया था. जार्डन (22) ने अपने बचपन के मित्र डेनियल के साथ शादी की है.