चैनिंग टॉटम ने खुलासा किया है कि ‘मैजिक माइक 2’ एक रोड ट्रिप मूवी होगी और पहली फिल्म के मुकाबले इसमें ज्यादा मनोरंजन होगा.
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार 33 वर्षीय टॉटम ने कहा कि फिल्म का फॉलो अप खुली सड़क पर होगा. उन्होंने कहा कि यह एक रोड ट्रिप मूवी होगी, और यह ऐसी फिल्म होगी जिसे हर कोई पसंद करेगा. हालांकि, फिल्म का सीक्वल अभी विकास के चरण मे है, लेकिन ‘मैजिक माइक’ पहले ही धूम मचा चुकी है.