जेम्स फ्रैंको ने छोड़ी ‘गार्डन ऑफ लास्ट डेज’
‘127 हावर्स’ के स्टार अभिनेता जेम्स फ्रैंको ‘गार्डन ऑफ लास्ट डेज’ की शूटिंग शुरु होने से दो सप्ताह पहले ही इसमें अभिनय और निर्देशन से हट गए हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 35 वर्षीय फ्रैंको को आगामी 10 जुलाई से इस फिल्म में काम शुरु करना था लेकिन निर्माताओं के साथ मतभेद के […]
‘127 हावर्स’ के स्टार अभिनेता जेम्स फ्रैंको ‘गार्डन ऑफ लास्ट डेज’ की शूटिंग शुरु होने से दो सप्ताह पहले ही इसमें अभिनय और निर्देशन से हट गए हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 35 वर्षीय फ्रैंको को आगामी 10 जुलाई से इस फिल्म में काम शुरु करना था लेकिन निर्माताओं के साथ मतभेद के चलते वह इस काम से हट गए. उनके ये मतभेद सहयोगी दल की नियुक्ति से जुड़े थे.
यह फिल्म वर्ष 2008 के एंड्रे ड्यूबस के इसी नाम वाले उपन्यास पर आधारित है. फ्रैंको ने इस प्रोजेक्ट को बीते अप्रैल में साइन किया था.