अभिनेत्री ग्लेन क्लोजे को कला क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उनका कॉलेज सम्मानित करेगा.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 66 वर्षीय ग्लेन ने विलियम एंड मैरी कॉलेज से थियेटर में स्नातक किया था. विश्वविद्यालय ने उन्हें 2013 का चीक मेडल पुरस्कार देने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय साथ ही ग्लेन के उद्यमी पति डेविड शॉ को भी सम्मानित करेगा.
‘द फैटल ऐट्रैक्शन’ स्टार ने कहा, ‘‘स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के 39 साल बाद विलियम एंड मैरी वापस जाने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. मुङो अपने पति को अपना कॉलेज कैंपस दिखाने और दंपती के रुप में पुरस्कार ग्रहण करने को लेकर बहुत गौरव महसूस हो रहा है.’’