सेलिब्रिटी जोड़ी जस्टिन टिम्बरलेक और जेसिका बील ने पिछले साल विवाह किया था और अब दोनों परिवार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
एक सूत्र ने बताया ‘उनकी शादी हो चुकी है. जस्टिन भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वह जेस को समर्पित हैं इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह लोग परिवार बढ़ाने के बारे में न सोचें.’ कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार कहा जाता है कि बील हालांकि गर्भावस्था के दौरान अपने शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंतित हैं.
सूत्र ने बताया ‘वह जानती हैं कि गर्भावस्था उनकी छरहरी काया पर गहरा असर डालेगी. कई फिल्मों में उनकी भूमिका सेक्स अपील पर आधारित है इसलिए वह नर्वस हैं. लेकिन वह भी बच्चे चाहती हैं.