पेरिस अपने पिता की तरह मजबूत : डेबी
पेरिस जैक्सन की मां डेबी रोव का कहना है कि उनकी बेटी अपने पिता ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन की तरह ही मजबूत है. यूएस मैगजीन की खबर में कहा गया है कि रोव ने अपनी बिटिया के कथित आत्महत्या के प्रयास के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने समर्थन […]
पेरिस जैक्सन की मां डेबी रोव का कहना है कि उनकी बेटी अपने पिता ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन की तरह ही मजबूत है.
यूएस मैगजीन की खबर में कहा गया है कि रोव ने अपनी बिटिया के कथित आत्महत्या के प्रयास के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन्होंने समर्थन के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है.
ट्विटर पर रोव ने अपने पोस्ट में लिखा है ‘जिस तरह आप लोगों ने समर्थन दिया और पेरिस के लिए प्रार्थना की उसके बाद मेरे बेटी ने मुझसे उसकी ओर से आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए कहा है.
’
15 वर्षीय पेरिस ने 5 जून को कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसका लॉसएंजिलिस स्थित यूसीएलए मेडिकल सेंटर में उपचार चल रहा है.