जस्टिन बीबर के प्रबंधक स्कूटर ब्रॉन ने विवादों घिरे बीबर का साथ देते हुए कहा है कि गायक का ‘दिल साफ’ है और वह सबकी नजरों के बीच बड़े हो रहे हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘बेबी’ जैसा हिट एलबम देने वाला यह गायक बुरे बर्ताव के लिए लगातार चर्चा में रहा है. इसमें कैलिफोर्निया में पड़ोसियों को नाराज करने और फोटोग्राफरों के साथ झड़प के आरोपों की पुलिसिया जांच भी शामिल है.
हाल ही में ऐसी अफवाहें भी थीं कि ब्रॉन अब इस किशोर स्टार के साथ अपना धैर्य खोने लगे हैं लेकिन प्रबंधक ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बीबर की ये सारी परेशानियां उम्र बढ़ने के कारण हैं.
ट्विटर पर ब्रॉन ने लिखा, ‘‘जस्टिन बीबर का दिल अभी भी अच्छा, साफ और दूसरों की परवाह करने वाला है. मुझे इसके कई उदाहरण मिले. मुझे इस बच्चे पर गर्व है और मैं इसे प्यार करता हूं. मैं हमेशा इसके साथ हूं. वह बड़ा हो रहा है और ऐसे समय में बड़ा हो रहा है जब दुनिया उसे देख रही है. वह अच्छा बनना चाहता है.’’