नीलामी में मर्लिन मुनरो के प्रेमपत्र की लगी सबसे ज्यादा बोली

लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री मर्लिन मुनरो से जुड़ी यादगार चीजों की एक नीलामी के दौरान जबरदस्त बोली लगी. सप्ताह के अंत में बेवर्ली हिल्स में ‘जूलियन ऑक्शन’ द्वारा आयोजित नीलामी में मुनरो की यादगार वस्तुओं की सबसे ज्यादा बोली लगी. एस शोबिज की खबर के अनुसार, ज्यादातर नीलामीकर्ताओं को मुनरो के प्रेमपत्र ने आकर्षित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:34 AM
लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री मर्लिन मुनरो से जुड़ी यादगार चीजों की एक नीलामी के दौरान जबरदस्त बोली लगी. सप्ताह के अंत में बेवर्ली हिल्स में ‘जूलियन ऑक्शन’ द्वारा आयोजित नीलामी में मुनरो की यादगार वस्तुओं की सबसे ज्यादा बोली लगी.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, ज्यादातर नीलामीकर्ताओं को मुनरो के प्रेमपत्र ने आकर्षित किया जिनमें से एक उनके पूर्व पति जोए डिमैगी द्वारा उन्हें लिखा गया प्रेमपत्र था. नीलामी में यांकी ग्रेट का लिखा पत्र 78,000 डॉलर से भी ज्यादा में बिका.
‘मर्लिन मुनरो से जुड़ी चीजों’ में मुनरो द्वारा लिखी एक पटकथा और पति आर्थर मिलर को लिखा एक पत्र भी था. इसे एक अज्ञात खरीदार ने 44,000 डॉलर की रकम देकर खरीदा. महज 36 साल में मुनरो की मृत्यु हो गयी थी.
नीलामी घर में अभिनेत्री से जुड़ी करीब 200 अन्य चीजें भी नीलाम हुईं. इनमें उनका सिल्क का कोट 1,75,000 डॉलर में बिका जबकि उनका चर्चित काले मोतियों वाला हार 37,500 डॉलर में बिका.

Next Article

Exit mobile version