बेटे की मां बन सकती हैं टीवी स्टार कर्टनी करदाशियां
लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार कर्टनी करदाशियां और उनके पुराने साथी स्कॉट डिसिक ने अपने कार्यक्रम में घर में नए मेहमान के आने की घोषणा की. करदाशियां को उम्मीद है कि वह बेटे की मां बनेंगी. ई..ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 35 वर्षीय कर्टनी ने कार्यक्रम ‘कर्टनी एंड क्लोए टेक द हैम्पटंस’ में इसकी […]
लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार कर्टनी करदाशियां और उनके पुराने साथी स्कॉट डिसिक ने अपने कार्यक्रम में घर में नए मेहमान के आने की घोषणा की. करदाशियां को उम्मीद है कि वह बेटे की मां बनेंगी.
ई..ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 35 वर्षीय कर्टनी ने कार्यक्रम ‘कर्टनी एंड क्लोए टेक द हैम्पटंस’ में इसकी घोषणा की. ई रीयलिटी शो की ताजा कडी में किम करदाशियां की बडी बहन ने इस बात का खुलासा किया कि वह और उनके प्रेमी डिसिक एक बेटे के माता पिता बनने वाले हैं.
कर्टनी ने शो में कहा,’ मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हमारे घर बेटा आने वाला है. यह हमारे परिवार के लिए बेहतर है.’