एड शीरन के युगल गीत जारी करेंगी टेलर स्विफ्ट
हॉलीवुड की गायिका टेलर स्विफ्ट एड शीरन के युगल गीत ‘एवरीथिंग हैज चेंज्ड’ को जारी करने को लेकर योजना बना रही हैं. कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘यू बीलोंग विद मी’ की 23 वर्षीय गायिका ने शीरन के साथ मिल कर इस गीत के बोल लिखे हैं. पिछले दो महीने में अपनी ‘रेड’ यात्र […]
हॉलीवुड की गायिका टेलर स्विफ्ट एड शीरन के युगल गीत ‘एवरीथिंग हैज चेंज्ड’ को जारी करने को लेकर योजना बना रही हैं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘यू बीलोंग विद मी’ की 23 वर्षीय गायिका ने शीरन के साथ मिल कर इस गीत के बोल लिखे हैं. पिछले दो महीने में अपनी ‘रेड’ यात्र के दौरान इसी गीत पर टेलर और शीरन प्रशंसकों के बीच गा रही हैं. अब शीरन ने इस गीत को जारी करने की घोषणा की है. मार्च 2013 से यह जोड़ी अमेरिका की यात्र पर है. एक संक्षिप्त विराम के बाद वे 4 मई से डेट्रोइट से अपनी यात्र एक बार फिर शुरु करेंगे.