जस्टिन बीबर ने ट्विटर पर खुद का किया बचाव
लॉसएंजिलिस : जस्टिन बीबर ने ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों को यह भरोसा दिलाया है कि वह अपने संगीत पर ध्यान देंगे और सकारात्मक रुख रखेंगे. पड़ोसियों और पपराजियों के साथ कथित झगड़े, लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने और अवयस्क होने की वजह से नाइटक्लबों से बाहर निकाल दिए जाने की वजह से बीबर हाल ही में […]
लॉसएंजिलिस : जस्टिन बीबर ने ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों को यह भरोसा दिलाया है कि वह अपने संगीत पर ध्यान देंगे और सकारात्मक रुख रखेंगे.
पड़ोसियों और पपराजियों के साथ कथित झगड़े, लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने और अवयस्क होने की वजह से नाइटक्लबों से बाहर निकाल दिए जाने की वजह से बीबर हाल ही में सुर्खियों में रहे थे.
ट्विटर पर 19 वर्षीय बीबर ने लिखा है ‘दिलचस्प बात है कि बिना वजह मीडिया का एक वर्ग मेरे पीछे पड़ा है. अच्छी बात है. अब सिर्फ संगीत पर ध्यान दूंगा और सकारात्मक रुख रखूंगा.’ उन्होंने लिखा है ‘जीवन में कुछ फैसले आसान नहीं होते लेकिन आसान तो कुछ भी नहीं है.