आशिक मिजाज समझे जाने वाले हास्य कलाकार रसेल ब्रांड हर समय महिलाओं के साथ नहीं होते बल्कि अपना खाली समय वह अपनी पालूत बिल्ली के साथ बिताते हैं क्योंकि उन्हें अपनी बिल्ली का साथ बहुत पंसद है.
डेली स्टार की खबर के अनुसार, ब्रांड ने कहा कि जब वह शूटिंग नहीं कर रहे होते तो उन्हें घर पर अकेले समय बिताना अच्छा लगता है. वह घर पर अपनी पालतू बिल्ली के साथ होते हैं.
ब्रांड ने कहा, ‘‘मैं हमेशा महिलाओं के साथ नहीं होता हालांकि मुझे खूबसूरत महिलाएं पसंद हैं. अधिकतर समय मैं घर पर अपनी बिल्ली के साथ होता हूं.’’