डैनी डायर करेंगे फिल्म ‘असैसिन’ में काम
लंदन: ब्रिटिश अभिनेता डैनी डायर एक्शन फिल्म ‘असैसिन’ में काम करेंगे. जोनाथन सोथकॉट इस फिल्म के निर्माता हैं और जेके अमालोउ ने इसकी पटकथा लिखी है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 35 वर्षीय अभिनेता फिल्म में एक पेशेवर हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं. ‘रन फोर योर वाइफ’ स्टार डायर ने कहा, ‘‘मुङो यह […]
लंदन: ब्रिटिश अभिनेता डैनी डायर एक्शन फिल्म ‘असैसिन’ में काम करेंगे. जोनाथन सोथकॉट इस फिल्म के निर्माता हैं और जेके अमालोउ ने इसकी पटकथा लिखी है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 35 वर्षीय अभिनेता फिल्म में एक पेशेवर हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं. ‘रन फोर योर वाइफ’ स्टार डायर ने कहा, ‘‘मुङो यह फिल्म अच्छी लगी. यह मेरे लिए पूरी तरह से एक अलग फिल्म है. मैंने इससे पहले सच में ऐसा कुछ नहीं किया है. यह एक शानदार फिल्म है.’’