profilePicture

एंजेलिना जोली बोली, शादीशुदा जीवन बिताना आसान नहीं

लॉस एंजिलिस: करीब एक दशक तक अपने सुपरस्टार पति ब्रैड पिट के साथ रहने के बाद अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि विवाहित जोडे के तौर पर रहना हमेशा आसान नहीं होता. शादीशुदा जिदंगी को अच्‍छे से चलाने और बच्‍चों का पालन-पोषण करना कठिन है. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, जोली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 12:22 PM
an image

लॉस एंजिलिस: करीब एक दशक तक अपने सुपरस्टार पति ब्रैड पिट के साथ रहने के बाद अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि विवाहित जोडे के तौर पर रहना हमेशा आसान नहीं होता. शादीशुदा जिदंगी को अच्‍छे से चलाने और बच्‍चों का पालन-पोषण करना कठिन है.

यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, जोली ने बताया,’ शादीशुदा जीवन को बनाये रखना और बच्चों का पालन पोषण करना कठिन काम है. परिवार को संगठित और सुखी बनाये रखने के लिए पिट को और मुझे कडी मेहनत करनी पडती है.’

जोली और ब्रैड पिट 2005 में ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ के सेट पर मिलने के बाद साथ रह रहे थे. इन दोनों ने इस साल चुपचाप विवाह किया. यह दोनों छह बच्चों का पालनपोषण कर रहे हैं.दोनों ही शादी के बाद अच्‍छी जिदंगी बिता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version