ब्रैड पिट ने की पार्टी
खबर है कि कई दिनों के कठिन परिश्रम और तनाव में रहने के बाद हॉलीवुड के अभिनेता ब्रैड पिट ने पार्टी की और उसका खूब आनंद लिया.सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ब्रैड को उनकी मंगेतर एंजेलीना जोली ने पिता और पति के दायित्व से कुछ समय के लिए छुट्टी दे दी थी. हाल ही […]
खबर है कि कई दिनों के कठिन परिश्रम और तनाव में रहने के बाद हॉलीवुड के अभिनेता ब्रैड पिट ने पार्टी की और उसका खूब आनंद लिया.सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ब्रैड को उनकी मंगेतर एंजेलीना जोली ने पिता और पति के दायित्व से कुछ समय के लिए छुट्टी दे दी थी. हाल ही में एंजेलीना ने स्तन कैंसर के खतरे से बचने के लिए मैस्टेक्टोमी ऑपरेशन कराया है.
बैड्र ने बताया कि एक बार एंजेलीना ने उनसे एक विराम लेने के लिए कहा और उन्होंने फ्रांस और इटली में आराम करना पसंद किया. इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक पार्टी का आयोजन भी किया.