हॉलीवुड अभिनेत्री जोए सल्दाना ने स्वीकार किया है कि एक समय था जब न तो वह पुरुषों के बारे में सोचा करती थीं और न ही उनकी तरफ ध्यान देने में सल्दाना की कोई दिलचस्पी थी.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, स्टार ट्रेक :इन टू डार्कनेसस्टार एक अधिकार संपन्न महिला हैं और स्वीकार करती हैं कि जब वह 20 साल की थीं तब उनकी दिलचस्पी अपने इर्द–गिर्द रहने वाले पुरुषों के प्रति कतई नहीं होती थी.
उन्होंने बताया कि जब वह 20 साल की थीं तब निश्चित रुप से उनके लिए यह मुद्दा नहीं था. मैं उन लड़कियों में से थी जो यह कहा करती थी कि पुरुष उनके लिए कोई मायने नहीं रखते. अब मैं बड़ी हो गयी हूं और अब यह कह सकती हूं कि ऐसा नहीं है.