मंगेतर के साथ केरी कटोना ने दिया टॉपलेस पोज

रियलिटी टीवी स्टार केरी कटोना ने अपने मंगेतर के साथ एक तस्वीर खिंचवायी है जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. तस्वीर में कटोना के मंगेतर ने भी कमीज नहीं पहन रखी है. डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, चार बच्चों की मां कटोना ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वह दूसरी बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 10:57 AM

रियलिटी टीवी स्टार केरी कटोना ने अपने मंगेतर के साथ एक तस्वीर खिंचवायी है जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. तस्वीर में कटोना के मंगेतर ने भी कमीज नहीं पहन रखी है.

डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, चार बच्चों की मां कटोना ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वह दूसरी बार दिवालिया हो गयी हैं. उन्होंने और उनके मंगेतर ने डेनिम के शॉर्ट्स पहन कर पोज दिए हैं.

हालांकि 32 वर्षीय कटोना ने फिलहाल अपने मंगेतर जार्ज की के साथ शादी मुल्तवी कर दी है.

केरी ने बताया अपने पहले दिवालियेपन की वजह से मैंने अपने आप को दूसरी बार दिवालिया घोषित किया है. हम लोग शादी का खर्च वहन नहीं कर सकते. यह प्राथमिकता नहीं है. हम लोग काफी समय से साथ हैं, यह मुख्य बात है.

Next Article

Exit mobile version