बेयोंस से प्रेरित किम करदाशियां

हाल में मां बनीं कलाकार किम करदाशियां प्रसव के बाद अपना वजन घटाने के लिए पॉप गायिका बेयोंस नोलेस के पदचिन्हों पर चलना चाहती हैं.कांटैक्टम्यूजिक ने खबर दी कि 32 वर्षीय किम कम समय में अपनी काया को व्यवस्थित करने के लिए बेयोंस का वजन कम करने के मामले में अनुसरण करना चाहती हैं. किम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 4:55 PM

हाल में मां बनीं कलाकार किम करदाशियां प्रसव के बाद अपना वजन घटाने के लिए पॉप गायिका बेयोंस नोलेस के पदचिन्हों पर चलना चाहती हैं.कांटैक्टम्यूजिक ने खबर दी कि 32 वर्षीय किम कम समय में अपनी काया को व्यवस्थित करने के लिए बेयोंस का वजन कम करने के मामले में अनुसरण करना चाहती हैं.

किम ने हाल में बेटी नार्थ को जन्म दिया था और बच्ची के पिता उनके रैपर मित्र कान्ये वेस्ट हैं.

एक सूत्र ने कहा कि वह पतली होने से पहले घर से बाहर नहीं निकलना चाहतीं.वह व्यायाम भी नहीं कर पा रही हैं. वह बेयोंस का अनुसरण करना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version