फिल्म ”द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 3” की तैयारियां शुरू
लॉस एंजिलिस : एंड्रयू गारफील्ड को मुख्य भूमिका से हटाये जाने की अफवाहों के बावजूद ‘द् अमेजिंग स्पाइडर-मैन 3’ को फिल्माने की तैयारियां शुरु हो गयी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, फिल्म में बिल बेकहम को लिए जाने के बाद यह संकेत मिल रहा है कि इस परियोजना पर काम आगे बढ रहा है. […]
लॉस एंजिलिस : एंड्रयू गारफील्ड को मुख्य भूमिका से हटाये जाने की अफवाहों के बावजूद ‘द् अमेजिंग स्पाइडर-मैन 3’ को फिल्माने की तैयारियां शुरु हो गयी है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, फिल्म में बिल बेकहम को लिए जाने के बाद यह संकेत मिल रहा है कि इस परियोजना पर काम आगे बढ रहा है.
फिल्म ‘द् अमेजिंग स्पाइडर- मैन 2’ के महज 70.9 करोड डॉलर की कमाई करने के बाद इसकी तीसरी कडी ‘अमेजिंग स्पाइडर-मैन’ को प्रदर्शित करने का समय 10 जून 2016 से बढाकर वर्ष 2018 कर दिया गया है.