मां बनना चाहती हैं पेरिस हिल्टन
सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने मां बनने की इच्छा जताई है और उनकी इस चाहत को लेकर उनका ब्वॉयफ्रेंड भी रोमांचित है.कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार 32 वर्षीय होटल मालकिन ने कहा कि वह बच्चे चाहती हैं और उनके इस विचार से उनका स्पैनिश ब्वॉयफ्रेंड रिवर विपेरी भी काफी रोमांचित लगता है. हिल्टन ने कहा, मैं आगे चलकर […]
सोशलाइट पेरिस हिल्टन ने मां बनने की इच्छा जताई है और उनकी इस चाहत को लेकर उनका ब्वॉयफ्रेंड भी रोमांचित है.कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार 32 वर्षीय होटल मालकिन ने कहा कि वह बच्चे चाहती हैं और उनके इस विचार से उनका स्पैनिश ब्वॉयफ्रेंड रिवर विपेरी भी काफी रोमांचित लगता है.
हिल्टन ने कहा, मैं आगे चलकर अपना परिवार बसाना चाहती हूं. यह जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. मैं मां बनने की चाहत रखती हूं. अभी मेरे पास बहुत से पालतू जानवर हैं, मैं अपने सभी जानवरों की मां की तरह हूं.