फिल्मों में दिखाया जाता है अवास्तविक प्रेम : माइली साइरस

गायिका–अभिनेत्री माइली साइरस जब सुपरस्टार लियोनादरे डीकैप्रियो को रुमानी किरदारों में देखती हैं तो वह काफी दुखी महसूस करती हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय माइली के हंगर गेम्स स्टार लियाम हेम्सवर्थ के साथ प्रेम संबंध हैं. माइली को लगता है कि फिल्मों में अवास्तविक प्रेम दिखाया जाता है. उन्होंने कहा, फिल्में हमेशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 11:06 AM

गायिकाअभिनेत्री माइली साइरस जब सुपरस्टार लियोनादरे डीकैप्रियो को रुमानी किरदारों में देखती हैं तो वह काफी दुखी महसूस करती हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय माइली के हंगर गेम्स स्टार लियाम हेम्सवर्थ के साथ प्रेम संबंध हैं. माइली को लगता है कि फिल्मों में अवास्तविक प्रेम दिखाया जाता है.

उन्होंने कहा, फिल्में हमेशा लड़कियों को दुख से घेर देती हैं. मैं लियोनादरे डीकैप्रियो को नहीं देख सकती और दुखी नहीं होना चाहती.माइली ने कहा, मैं एक अभिनेता के साथ प्रेम संबंध में हूं, इसलिए जानती हूं कि फिल्मी प्यार असल में होता ही नहीं है.

ऐसी खबरें रही थीं कि माइली और हेम्सवर्थ के संबंध खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हाल ही में उन दोनों को अल्बर्टा में साथ समय बिताते हुए देख कर ऐसा लगता है कि वे इस दौर से उबर गए हैं.

Next Article

Exit mobile version