स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं लुकास
पिछले सप्ताह दांतों में तकलीफ के कारण रुट कैनाल कराने के बाद हास्य कलाकार मैट लुकास इन दिनों स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय ब्राइड्समैड के कलाकार ने चिकित्सक से अपने दांतों का इलाज करवाया था और उन्होंने अपने प्रशंसकों को टिवट्र पर इसकी जानकारी भी दी. लुकास ने […]
पिछले सप्ताह दांतों में तकलीफ के कारण रुट कैनाल कराने के बाद हास्य कलाकार मैट लुकास इन दिनों स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय ब्राइड्समैड के कलाकार ने चिकित्सक से अपने दांतों का इलाज करवाया था और उन्होंने अपने प्रशंसकों को टिवट्र पर इसकी जानकारी भी दी.
लुकास ने एक तस्वीर अपलोड की थी जिसमें वह दंत चिकित्सक के सामने दांतों के लिए इलाज के लिए मुस्कुराते हुए बैठे हुए हैं.उन्होंने टिवट्र पर लिखा है दांत के इलाज के बाद अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं.