शार्ली एब्दो को श्रद्धांजलि के साथ गोल्डन ग्लोब समारोह की शुरूआत

लॉस एंजिलिस : गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष थीओ किंगमा ने पेरिस में पत्रिका शार्ली एब्दो पर हमले की निंदा की. इस अवसर पर किंगमा ने उत्तर कोरिया से लेकर पेरिस तक हर कहीं अभिव्यक्ति की आजादी का आह्वान किया. उन्होंने कहा,’ कलात्मक अभिव्यक्ति की आजादी दुनिया भर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 2:07 PM

लॉस एंजिलिस : गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष थीओ किंगमा ने पेरिस में पत्रिका शार्ली एब्दो पर हमले की निंदा की. इस अवसर पर किंगमा ने उत्तर कोरिया से लेकर पेरिस तक हर कहीं अभिव्यक्ति की आजादी का आह्वान किया.

उन्होंने कहा,’ कलात्मक अभिव्यक्ति की आजादी दुनिया भर में एक प्रकाश स्तंभ है. उत्तर कोरिया से लेकर पेरिस तक हम हर जगह एकजुट हैं.’ आपको बता दें कि फ्रांस की पत्रिका शार्ली एब्दो के दफ्तर पर हमले में 12 लोगों की मौत हो गयी थी.अवार्ड समारोह में जार्ज क्लूनी, कैथी बेट्स और हेलन मीरेन ने ‘जी सुइस शार्ली’ का बैज लगा रखा था. दुनिया भर में प्रेस की आजादी के समर्थक इस नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उत्तरी कोरिया ने फिल्म ‘द इंटरव्यू’ की निंदा की थी और हैकरों ने इसका प्रदर्शन करने वाले थियेटरों पर हमले की धमकी दी थी. बाद में सोनी ने इस फिल्म को हटा लिया और कुछ ही सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन हुआ.

Next Article

Exit mobile version