ब्रैडली कपूर को आकर्षक मानती हैं सेलेना
हॉलीवुड गायिका–अभिनेत्री सेलेना गोमेज का मानना है कि सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुकके स्टार ब्रैडली कूपर बहुत ही आकर्षक पुरुष हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, हाल ही में कूपर की दीवानी होने की बात स्वीकार करने वाली कम एंड गेट इट की हिटमेकर ने कहा कि जब कूपर मिलते हैं तब वह अपने उत्साह पर नियंत्रण […]
हॉलीवुड गायिका–अभिनेत्री सेलेना गोमेज का मानना है कि सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुकके स्टार ब्रैडली कूपर बहुत ही आकर्षक पुरुष हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, हाल ही में कूपर की दीवानी होने की बात स्वीकार करने वाली कम एंड गेट इट की हिटमेकर ने कहा कि जब कूपर मिलते हैं तब वह अपने उत्साह पर नियंत्रण नहीं रख पाती हैं.
सेलेना ने कहा मुझे याद है कि मैं उन्हें देखती रह गयी और काफी डर लग रहा था और इसके बाद वह बहुत जल्दी दूर चले गये. वह काफी आकर्षक हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.